16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एसटीएफ: भाडे़ पर हत्या करने वाले अपराधियोें के गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को हत्या की घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह के 03 सक्र्रिय सदस्यों को जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1-    विपिन सिंह पुत्र बसन्त लाल सिंह नि0 मिरईपुर थाना उतरांव जनपद प्रयागराज।
2-    निष्ठा देव पुत्र अयोध्या प्रसाद नि0 सिसई सिपाह थाना मऊ आइमा जनपद प्रयागराज ।
3-    राम अभिलाष पुत्र स्व0 पीताम्बर लाल नि0 फतुहपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज ।

बरामदगीः-
1- 01 अदद पिस्टल 32 बोर
2- 01 अदद तमंचा 315 बोर
3- 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
4- 02 अदद कारतूस 315 बोर
5- 06 अदद मोबाइल फोन
6- 02 अदद आधार कार्ड
7-01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस (राम अभिलाष के नाम का)
8-02 अदद एटीएम कार्ड
9- रूपये नगद 8,200/-

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में भाड़े पर हत्या की घटनाओं को अन्जाम देने वाले सुपारी किलर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध मंे श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदश्ेा द्वारा एस0टी0एफ0 की सभी इकाईयों/टीमांे को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व वाली एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इसी क्रम में निरीक्षक श्री केशव चन्द्र राय व श्री अतुल कुमार सिंह के नेतुत्व में उ0नि0 अनिल कुमार सिंह व आरक्षी प्रभंजन पाण्डेय की एक टीम द्वारा जनपद प्रयागराज में अभिसूचना संकलन किया जा रहा था, कि दिनाॅंक 13-11-2018 को अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या की घटनाएं करने वाले गैंग के कुछ सदस्य किसी सनसनीखेज हत्या की घटना को अन्जाम देने के उद्देश्य से सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास जयरामपुर मोड़ पर आने वाले हैं। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस थाना धूमनगंज को सहयोगार्थ साथ लेकर सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास जयरामपुर मोड़ पर पहुॅंच कर प्राकृतिक आड़ का सहारा लेकर घेराबन्दी कर इन्तजार करने लगे। कुछ समय पश्चात बताये गये हुलिए के अनुसार 03 व्यक्ति जयरामपुर मोड़ पर आये और आपस में बातचीत करने लगे, जिन्हे आवश्यक बल प्रयोग कर समय 13ः10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई है।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त राम अभिलाष पटेल ने बताया कि उसका विवाद उसकी पत्नी से इतना बढ़ गया था, कि उसका साला दीपेश सिंह उर्फ दीपू तथा सास श्रीमती तारा पटेल मेरे घर व आफिस आकर बेइज्जत करते थे तथा आये दिन जान से मारने की धमकी देते रहते थे। अपने पारिवारिक झगड़े से मैं इतना तंग आ गया था, कि यह बात अपने मित्र निष्ठा देव को बताई, जिस पर निष्ठादेव ने हत्या के मामले में नैनी कारागार में बन्द अपराधी विपिन सिंह उपरोक्त से मुझे मिलवाया। फिर मैंने प्लानिंग के तहत निष्ठादेव के साथ मिलकर विपिन सिंह की जमानत करवाई। जमानत पर रिहा होकर जब विपिन जेल से बाहर आया तो कुछ दिनों के बाद मैंने व निष्ठादेव ने विपिन से अपने पारिवारिक झगड़े के बारे में बताकर अपने साले व सास को रास्ते से हटाने के बारे में बात किया तो विपिन तैयार हो गया। निष्ठादेव ने विपिन के साथ मिलकर साले व सास के घर की रेकी व दोनों को पहचान भी लिया तथा एक तमंचा व कारतूस एवं 8000/- रूपया मेरे द्वारा अभियुक्त विपिन सिंह व निष्ठा देव को आज दिया गया। मौका मिलते ही विपिन व निष्ठादेव मेरे साले व सास की हत्या करने की फिराक में थे। आगे पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त विपिन सिंह व निष्ठादेव ने अभियुक्त राम अभिलाष पटेल द्वारा बताई गई बातों को स्वीकार किया। अभियुक्त विपिन सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में अल्लापुर में उसने अपने साथियों अजय सिंह उर्फ चुम्मन तथा दीपू उर्फ सौरभ के साथ मिलकर अभिषेक त्रिपाठी की हत्या कर दी थी, जिसमें वह नैनी सेण्ट्रल कारागार मे बन्द था। जेल में ही उसकी मुलाकात शातिर अपराधियों राजू पहलवान तथा लादे यादव से हुई। किसी बात को लेकर राजू पहलवान व लादे यादव का जेल मंे ही झगड़ा हो गया। चूॅकि मेरी लादे यादव से प्रगाढ़ता ज्यादा थी। इसलिए मैंने इस झगड़े में लादे यादव का साथ दिया था। मित्रता के भरोसे पर खरा उतरने के बाद लादे यादव ने अपने दुश्मन संतोष यादव, झूॅसी की हत्या करने के लिए 30 लाख रूपये का आफर दिया था। राम अभिलाष उपरोक्त के साले व सास की हत्या करने के बाद मैंने संतोष यादव की हत्या करने का प्लान बनाया था। उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया गिरफ्तार अभियुक्त निष्ठादेव विगत लोकसभा चुनाव मे प्रगतिशील समाजपार्टी से चुनाव लड़ चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज में मु0अ0सं0 1412 से 1414/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
आपराधिक इतिहास विपिन सिंह पुत्र बसन्त लाल सिंह नि0 मिरईपुर थाना उतरांव जनपद प्रयागराज ।
क्र0सं0    अ0सं0    धारा    थाना    जनपद
1    115/16    302 भादवि       जार्जटाउन    प्रयागराज
2    1412/18    3/25 आम्र्स एक्ट    धूमनगंज    प्रयागराज
3    1413/18    3/25 आम्र्स एक्ट    धूमनगंज    प्रयागराज
4    1414/18    3/25 आम्र्स एक्ट    धूमनगंज    प्रतापगढ़

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More