गाजियाबाद: एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट नोएडा तथा जनपद गाजियाबाद पुलिस को संयुक्त रूप से दिनांक 23.05.2018 को थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद क्षेत्र से एच0सी0एल0 कम्पनी के अपहृत इंजीनियर श्री राजीव कुमार को सकुशल बरामद करने तथा इस सनसनीखेज अपहरण काण्ड मेें संलिप्त तीन कुख्यात अपराधियों/अपहकर्ताओें को साहसिक मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- रिंकू पुत्र होशियार निवासी ग्राम सरावां थाना कोतवाली हापुड़, जनपद हापुड़।
2- महेश मिश्रा पुत्र दीनाराम निवासी म0नं0 201, मौहल्ला सराय दर्शन, कोतवाली सिटी, सूरत, गुजरात एवं हाल पता मोहरपुर, सांई मन्दिर के पीछे, नई दिल्ली।
3- शरद शर्मा पुत्र सुमित्रा नन्दन शर्मा निवासी हनुमानगढ़ी मन्दिर के पीछे, सुन्दर मार्ग, कोतवाली नगर, जनपद फैजाबाद।
अभियुक्तगण से हुई बरामदगी:-
1- अपहृत श्री राजीव कुमार
2- 01 अदद पिस्टल 32 बोर
3- 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
4- 03 अदद खोखा कारतूस 32 बोर
5- 02 अदद तमन्चे 315 बोर
6- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
7- 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
8- रूपया 42,090/- नकद
9- 03 अदद मोबाईल फोन
10- 01 अदद लैपटाॅप
11- अपहृत को बांधने वाली रस्सी
12- 04 ए0टी0एम0 कार्ड
13- ए0टी0एम0 से नकदी निकालने की रसीद
14- चेहरे पर लगाने वाले मास्क एवं कैप
15- 01 अदद सैन्ट्रो कार, (सफेद रंग की) नं0 डीएल2सीएडी 4003
घटनास्थल का नाम एवं गिरफ्तारी का समय- निकट ब्रेव हाईट्स, थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद। समय लगभग 1ः00 बजे प्रातकाल दिनांक 23.05.2018 को थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद क्षेत्र से एच0सी0एल0 कम्पनी, सेक्टर 126 नोएडा में कार्यरत इंजीनियर श्री राजीव कुमार का अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। इस घटना के सम्बन्ध मेें थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0स0ं 1011/18 धारा 364 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत हुआ था। अपहरण की घटना पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, तथा पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा उपरोक्त केस के अपहृत की सकुशल बरामदगी करने तथा घटना में संलिप्त रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार श्री राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं श्री राजकुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 नोएडा के पर्यवेक्षण मेें विशेष टीमोें का गठन कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। साथ ही तकनीकी सूचनाओं का विश्लेषण मेें सहयोग करने हेतु एस0टी0एफ0 मुख्यालय से पुलिस उपाधीक्षक, श्री आलोक सिंह को भी नियुक्त किया गया।
दिनंाक 31-05-2018 को अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना के अपहृणकर्ताओ द्वारा, अपहृत श्री राजीव कुमार को जनपद गाजियाबाद में ही कहीं छिपाकर रक्खा गया है। इस सूचना को सत्यापित करने के उपरान्त थाना सिहानी गेट व क्राईम ब्राॅच जनपद गाजियाबाद पुलिस को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर, एस0टी0एफ0 नोएडा यूनिट व अन्य के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए प्रहलादगढ़ी निकट लिंक रोड, इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद में बने मकान पर पहॅुचकर घेराबंदी करके अपहृत श्री राजीव कुमार को सकुशल बरामद किया गया तथा मौके पर मौजूद अभियुक्त रिकंू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से मौके पर फोरी पूछताछ के उपरान्त घटना मेें संलिप्त अन्य अपराधियों को पकड़ने हेतु निकट ब्रेव हाईट्स सोसायटी, थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद के पास पहॅुचकर संदिग्ध अपराधियो की धरपकड़ हेतु निगरानी/गाड़ाबंदी करते हुए संदिग्ध वाहन (सैन्ट्रो कार) को रोकने का प्रयास किये जाने पर संदिग्ध अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग प्रारम्भ की गई, जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई और साहसिक मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त घायल हुए जिन्हें अविलम्ब उपचारार्थ चिकित्सालय भेजा गया। पूछताछ पर इन अभियुक्तगण का नाम महेश मिश्रा एवं शरद शर्मा उपरोक्त होना ज्ञात हुआ। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण द्वारा की गयी फायरिंग से एसटीएफ का एक पुलिस कर्मी मनीष तथा गाजियाबाद पुलिस का आरक्षी अरूण कुमार भी घायल हुए हैं, जो उपचाराधीन हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू ने पूछताछ पर बताया कि उसने अपने साथी महेश मिश्रा एवं शरद शर्मा के साथ मिलकर दिनांक 23-05-2018 को इंजीनियर राजीव कुमार का अपहरण किया था। बताया कि राजीव कुमार के पास से उनको दो ए0टी0एम0 भी मिले थे, उसके बाद उन्होनेे राजीव कुमार के परिजनोें से फिरौती के रूप मेें पैसोें की मांग की थी और पैसा राजीव कुमार के एकाउन्ट मेें डलवाने के लिए कहा था। उसके पश्चात उनके द्वारा प्रतिदिन राजीव कुमार के ए0टी0एम0 कार्ड से पैसा निकाला जा रहा था और लगभग दो लाख रूपया से अधिक की धनराशि निकाली जा चुकी थी। यह भी बताया कि अपहृत राजीव कुमार को हमने प्रहलादगढ़ी स्थित एक कमरे के मकान मेें बाॅंध कर रखा था और उसे हम लगातार नशे की दवाई समय-समय पर पिलाते रहते थे। यह भी बताया कि इससे पूर्व उन्होंनेे दिनंाक 29-04-2018 को पप्पू खान पुत्र अशफाक खान निवासी ग्राम पबसरा थाना गजरौला जनपद जे0पी0नगर को आनन्द विहार बस अडडे दिल्ली के पास से अपहरण कर लिया था और फिरौती के दस लाख रूपये मांगे थे। इस सम्बन्ध मेें थाना मधुविहार, जनपद पूर्व दिल्ली मेें मु0अ0स0ं 117/18 धारा 364ए भादवि पंजीकृत हुआ है। अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ/सत्यापन का कार्य जारी है।
अभियुक्त रिंकू एवं शरद शर्मा का आपराधिक इतिहास निम्नवत होना ज्ञात हुआ –
क्र0सं0 मु0अ0स0ं धारा नाम थाना जनपद
1 8019/16 379 भादवि क्राईमब्रान्च दिल्ली
2 18/17 420/468/471 भादवि सिहानी गेट गाजियाबाद
3 25/17 41/102 सीआरपीसी एवं 414/411 भादवि सिहानी गेट गाजियाबाद
4 57/17 379 भादवि कविनगर गाजियाबाद
5 1011/18 364 ए भादवि सिहानी गेट गाजियाबाद
6 1085/18 307 भादवि सिहानी गेट गाजियाबाद
7 1086/18 25 आम्र्स एक्ट सिहानी गेट गाजियाबाद
8 1087/18 25 आम्र्स एक्ट सिहानी गेट गाजियाबाद
9 1088/18 25 आम्र्स एक्ट सिहानी गेट गाजियाबाद
10 640/18 379 भादवि कविनगर गाजियाबाद
11 117/18 364ए भादवि मधूविहार दिल्ली
इस मुठभेड के सम्बन्ध मेें अभियुक्तगण के विरूद्व थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0स0 1085/18 धारा 307 भादवि एवं मु0अ0स0ं 1086 /18 से 1088/18 तक धारा 25 आम्र्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत कराये गये हंै। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।