19.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एसटीएफः लूट तथा हत्या के प्रयास की सनसनीखेज घटनाओं में वांछित 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर क्षेत्र में सर्राफ से लूट तथा हत्या के प्रयास की सनसनीखेज घटनाओं में वांछित 03 शातिर अपराधियों को थाना क्षेत्र जयसिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1-    अरविन्द यादव उर्फ फौजी उर्फ लम्बू पुत्र श्रीदेव यादव, निवासी ग्राम चमार डीह, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़।
2-    सन्तोष हरिजन उर्फ भगत उर्फ मोटे पुत्र सुक्खू हरिजन, निवासी डीहवा मजरे करौदीकलाॅ, थाना करौदीकलाॅ, जनपद सुल्तानपुर।
3-    राशिद अंसारी उर्फ मोनू पुत्र आफताब अंसारी, निवासी पटेला, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।

बरामदगीः-
1-    01 अदद देसी तमंचा .32 बोर।
2-    03 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर।
3-    01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर।
4-    02 अदद देसी तमंचा .315 बोर।
5-    02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर।
6-    07 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर।
7-    01 अदद मोटरसाईकिल चोरी की पल्सर यूपी 44 वाई 9276(वास्तविक नम्बर),
यूपी 62 क्यू 3321( फर्जी अंकित नम्बर प्लेट)।
8-    01 अदद मोटर साईकिल डिस्कवर यूपी 50 यू 9251 (अरविन्द उपरोक्त के नाम पर)।
9-    03 अदद मोबाईल फोन।
9-    रू0 1500/- नगद।
10-    सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली तथा झुमके कुल वजन लगभग 85 ग्राम।
11-    चांदी की पायल तथा बिछुए वजन लगभग 850 ग्राम।
12-    सन्तोष हरिजन के कब्जे से 01 अदद निर्वाचन कार्ड मजरूब ओम प्रकाश सोनी का।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
मियागंज नहर पुलिया, थाना क्षेत्र जयसिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर, दिनांक 15-06-2018 समय 17ः30 बजे।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनांे से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट, हत्या एवं अन्य आपराधिक घटनाओं को अन्जाम देने वाले अपराधियों के बारे में सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा श्री पी0के0 मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 को निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक श्री पी0के0 मिश्रा ने अपने कार्यक्षेत्र में व्यवस्थित ढ़ंग से अभिसूचना संकलन का कार्य आरम्भ किया। जमीनी सूचना के साथ-साथ अनावरण के लिए शेष प्रकरणांे पर विशेष ध्यान दिया गया। श्री मिश्र ने उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करने हेतु सुल्तानपुर भेजा।

दिनांक 15-06-2018 को जब उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिंह अपनी टीम सहित  जनपद सुल्तानपुर के थाना क्षेत्र जयसिंहपुर में अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थे तो विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लूट, हत्या के प्रयास एवं अन्य घटनाओं को अन्जाम देने वाले गैंग के कुछ सदस्य आज ग्राम लामा बनकटा के रास्ते नहर की पटरी से होते हुए मियागंज नहर पुलिया, थाना क्षेत्र जयसिंहपुर, की तरफ समय 17ः30 बजे आने वाले है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचे तो सांय 17ः30 बजे 02 मोटर साईकिल पर सवार 04 व्यक्ति कुछ दूरी पर ग्राम लामा बनकटा की तरफ से मियागंज नहर पुलिया, थाना क्षेत्र जयसिंहपुर की ओर आते हुए दिखाई दियें, जिन्हें मुखबिर के इशारे पर रोका टोका गया तो उक्त चारो अभियुक्तों द्वारा नहर पटरी पर मोटर साईकिल गिराकर एस0टी0एफ0 टीम पर जान से मारने की नियत से अपने अपने असलहों से फायर करते हुए पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया तभी संयुक्त टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को घेर कर पकड़ लिया गया तथा 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा, पूछताछ पर भागने वाले अभियुक्त को नाम व पता दीपक सिंह उर्फ विकास सिंह पुत्र बम बहादुर सिंह निवासी मामपुर झलियांवा, थाना लम्भुआ, जनपद सुल्तानपुर ज्ञात हुआ।

पूछताछ पर पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्तों में से अभियुक्त मोनू उर्फ राशिद ने बताया कि उसने अपने साथी उमेश यादव निवासी खुटहन तथा विशाल राजभर निवासी शाहगंज, जनपद जौनपुर के साथ दिनांक 02.06.2018 को माधुरी आई0टी0आई0 कालेज, जमुनिया के पास एक व्यक्ति से 75,000/-(पचहत्तर हजार रूपये) की लूट किया था, जिसमें उसके दोनो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। इसके बाद दिनांक 04.06.2018 को हम तीनों ने अपने साथी दीपक सिंह के साथ बगिया चैराहा, जयसिंहपुर में ओम प्रकाश सर्राफ की दुकान में घुसकर लूट पाट किया और विरोध करने पर उनको गोल मार दिया था। थाना खुटहन की लूट के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 96/18 धारा 392 भादवि तथा जयसिंहपुर की लूट व हत्या के प्रयास की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 171/18 धारा 394/307 भादवि पंजीकृत है। बरामद मोटर साईकिलों के सम्बन्ध में पूछतांछ करने पर मालूम हुआ कि 01 अदद मोटर साईकिल डिस्कवर यूपी 50 यू 9251 अरविन्द यादव की है तथा दूसरी मोटर साईकिल राशिद अंसारी उर्फ मोनू द्वारा वर्ष 2016 में थाना कूड़ेभार क्षेत्र से बैंक के सामने से चुराई गयी है, जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 62 क्यू 3321 लगाकर लूट एवं हत्या की घटनाआंे में प्रयोग किया जा रहा है। चोरी की इस मोटरसाईकिल के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर के आधार पर छानबीन करने पर इसका वास्तविक नम्बर यूपी 44 वाई 9276 पाया गया। इस चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना कूड़ेभार पर मु0अ0सं0 362/16 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। लूटे गये उपरोक्त जेवरात की बरामदगी तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर अलग अलग स्थान से की गयी हैं।

    गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को थाना जयसिंहपुर, सुल्तानपुर में दाखिल कर उनके विरूद्ध  मु0अ0सं0 187/18 धारा 307/34, मु0अ0सं0 188/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम अरविन्द यादव, मु0अ0सं0 189/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम संतोष तथा मु0अ0सं0 190/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम राशिद अंसारी उर्फ मोनू पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More