लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विगत रविवार स्वास्थ्य भवन में लगी आग की घटना को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच एस0टी0एफ0 से करवाने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने देते हुए आज यहां बताया कि इस घटना की विभागीय जांच भी होगी। जांच के उपरान्त पूरे मामले में कड़े कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।