एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को रू0 25000/- के इनामी वांछित अपराधी पवन नागर पुत्र सुरेश चन्द नागर निवासी बागपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर सहित 06 अभियुक्तों को साहसिक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- पवन नागर पुत्र सुरेश चन्द नागर नि0 बागपुर, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर।
2- जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र फिरे राम नि0 इमलिया, थाना इकोटेक-प्रथम, जनपद गौतमबुद्धनगर।
3- जगत सिंह नागर पुत्र धर्मी सिंह नागर नि0 दादूपुर, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर।
4- विनोद सिंह पुत्र मनफूल सिंह नि0 रिठौरी, थाना कम्हेर, जनपद भरतपुर, राजस्थान।
5- चन्दन कुमार शर्मा पुत्र इन्दल शर्मा नि0 म0नं0-139, ब्लाक-3, ओम एन्क्लेव पार्ट-प्रथम, फरीदाबाद, हरियाणा मूल निवासी-सीतामढी, बिहार।
6- कमल पुत्र स्व0 प्रकाश नि0 मौहल्ला ब्रहमपुरी, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगीः-
1- 01 पिस्टल 32 बोर देसी
2- 02 तमन्चे 315 बोर
3- 01 लाइसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर (वेवले)
4- 03 खोखा कारतूस 315 बोर
5- 01 खोखा कारतूस 32 बोर
6- 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर पिस्टल
7- 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर रिवाल्वर
8- 01 स्कार्पियो कार (बुलट प्रुफ)
9- 01 फार्चूनर कार
10- 30 ग्राम ब्राउन शुगर
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से संगठित अपराधियों द्वारा रंगदारी वसूलने एवं दबाव बनाकर विभिन्न कम्पनियों में ठेके हथियाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाऐं प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ एवं श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में श्री दिनेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं श्री राजकुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक व श्री विनोद सिंह सिरोही, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की तलाश हेतु अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रचलित थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोतों एवं मुखबिर द्वारा दी गई सूचना से ज्ञात हुआ कि विभिन्न कम्पनियों में रंगदारी वसूलने एवं दबाव बनाकर ठेके हथियाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर के पास थाना इकोटेक-तृतीय, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में आने वाले हैं। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम द्वारा गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए साहसिक मुठभेड़ के बाद समय लगभग 13-45 बजे उक्त सभी 06 अभियुक्तों को पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर के पास थाना क्षेत्र इकोटेक तृतीय, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त पवन नागर ने पूछताछ पर बताया कि उसके ऊपर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसी गम्भीर धाराओं के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें हैं तथा वह मनोज पुत्र आसे निवासी इमलिया थाना इकोटेक-प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर की रिश्तेदारी में है और इसके गैंग का सक्रिय सदस्य है। दिनांक 09-05-2014 को दनकौर निवासी मनमोहन गोयल के लोमहर्षक हत्या काण्ड में जेल गया था। जेल से छूटने के उपरान्त मनोज के साथ मिलकर यहाॅ विभिन्न कम्पनियों में दबाव डालकर स्क्रेप, पानी सप्लाई, ट्रान्सपोर्ट व लेबर का काम करने लगा था, जिसमें आर्थिक लाभ मनोज व पवन को भी मिलता था।
गिरफ्तार अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र फिरे सिंह निवासी इमलिया थाना इकोटेक-प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर ने पूछताछ पर बताया कि वह मनोज इमलिया की रिश्तेदारी में आता है तथा पूर्व में मनमोहन गोयल की हत्या के केस में थाना दनकौर से जेल जा चुका है। वर्तमान में जय श्रीराम ट्रान्सपोर्ट कम्पनी चला रहा है तथा मनोज इमलिया व पवन नागर की मदद से ठेके लेने के प्रयास में रहता है तथा आर्थिक लाभ मनोज इमलिया व पवन नागर को भी देता है।
पूछताछ पर अभियुक्त कमल ने बताया कि वह और उसका भाई राहुल दोनांे मनोज इमलिया से जुड़े हुए हैं और वह हत्या और लूट के विभिन्न मुकदमों में तीन बार कासना थाना से जेल जाना बता रहा है। उल्लेखनीय है कि इसका भाई राहुल इस समय बहुचर्चित नोएडा के मोती गोयल हत्या काण्ड में जेल में है।
पूछताछ में जगत सिंह नागर पुत्र धर्मी सिंह नागर निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में मुख्य आरक्षी के पद पर क्राईम ब्रान्च, दरियागंज में कार्यरत है। उसकी मनोज इमलिया से पुरानी जान-पहचान है और विभिन्न कम्पनियों में ठेके दिलाने में मनोज इमलिया की मदद करता है और उसके बदले में आर्थिक लाभ लेता है। ये ही शेष दोनों अभियुक्तों विनोद और चन्दर को अपने साथ लाया था उनके बारे में और जानकारी संकलित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इकोटेक-तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0-105/19 धारा 307 भादवि पवन आदि, मु0अ0सं0ः106/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट बनाम पवन, मु0अ0सं0ः107/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम पवन, मु0अ0सं0ः108/19 धारा 30 आम्र्स एक्ट बनाम जगत सिंह, मु0अ0सं0ः109/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट बनाम कमल तथा मु0अ0सं0ः 110/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट
बनाम जितेन्द्र पंजीकृत कराये गये हैं। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
पवन नागर पुत्र सुरेश चन्द नागर उपरोक्त का अपराधिक इतिहास निम्नवत् हैः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 311/11 25 आम्र्स एक्ट दनकौर गौतमबुद्धनगर
2. 14/14 307 भादवि दनकौर गौतमबुद्धनगर
3. 14/14 2/3 गैगस्टर एक्ट दनकौर गौतमबुद्धनगर
4. 638/14 386/342/506 भादवि दनकौर गौतमबुद्धनगर
5. 324/15 2/3 गैगस्टर एक्ट दनकौर गौतमबुद्धनगर
6. 425/15 25 आम्र्स एक्ट दनकौर गौतमबुद्धनगर
7. 165/15 110 जी सीआरपीसी दनकौर गौतमबुद्धनगर
8. 214/15 110 जी सीआरपीसी दनकौर गौतमबुद्धनगर
9. 218/15 307 भादवि दनकौर गौतमबुद्धनगर
10. 224/15 25 आम्र्स एक्ट दनकौर गौतमबुद्धनगर
11. 691/15 174ए भादवि दनकौर गौतमबुद्धनगर
12. 67/16 392 भादवि दनकौर गौतमबुद्धनगर
13. 52/16 393/307 भादवि दनकौर गौतमबुद्धनगर
14. 470/17 386/387/506 भादवि दनकौर गौतमबुद्धनगर
15. 630/17 2/3 गैगस्टर एक्ट दनकौर गौतमबुद्धनगर
16. 540/18 60/63 आ0अधि0 दनकौर गौतमबुद्धनगर
17. 541/18 25 आम्र्स एक्ट दनकौर गौतमबुद्धनगर
18. 254/14 302/120बी/34 भादवि दनकौर गौतमबुद्धनगर