हरिद्वार: श्री बी0 एस0 सिद्धू पुलिस महानिदेशक ने दिनाँक 13/14-03-2016 को वन्य तस्करों के अन्तराष्ट्रीय गिरोह के एक अभियुक्त
रामचन्द्र उर्फ चन्दर पुत्र बीरबल नि0 धोवियाणा बस्ती नियर बस स्टैण्ड, भटिण्डा पंजाब को मय पाँच टाईगर स्किन व तीन बैग टाईगर बोन्स (करीब 125 कि0ग्रा0) के थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार करने वाली एस0टी0एफ0 टीम को पुलिस मुख्यालय में बुलाकर उनके इस अच्छे कार्य के लिए शाबाशी देते हुए 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर एस0एस0पी0 एस0टी0एफ0 पी0 रेणुका देवी तथा एस0टी0एफ0 टीम के सदस्य उ0नि0 सन्तोष कुमार शाह, का0 वेद प्रकाश भट्ट का0 महेन्द्र सिंह, का0 बृजेन्द्र सिंह ,का0 सन्दीप वर्मा, का0 संजय कुमार, का0 लोकेन्द्र सिंह, का0 कैलाश नयाल, का0 सन्तोष कुमार, का0 दीपक भण्डारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य में इतनी बडी संख्या में टाईगर स्किन/हड्डियों की बरामदगी का यह पहला प्रकरण है। टाईगर (बाघ ) विलुप्त प्रायः एवं शेड्युल 01 के अन्र्तगत् आता है जिसमें 03 से 07 साल सजा का प्रावधान है।