जौनपुर: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 02 शातिर अपराधियों को जनपद-जौनपुर में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- सुभ्रांशू सिंह उर्फ शिब्बू पुत्र वीरेन्दर सिंह, नि0 ग्राम दमोदरा, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर।
2- प्रशान्त सिंह उर्फ बीपी पुत्र श्यामले सिंह, नि0 ग्राम दमोदरा, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर।
-7-
बरामदगीः-
1- रंगदारी के नजायज कुल रू0 8,90,000/- नगद
2- 01 अदद बिना नम्बर की हीरो होण्डा स्प्लेण्डर सुपर मोटर साइकिल
3- 02 अदद मोबाइल फोन सैमसंग
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
चैरा माई मंदिर कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के निकट थाना लाइन बाजार, जौनपुर।
दिनांक 04-06-2018 समय 22ः30 बजे।
विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जनपदों में धमकी देकर रंगदारी वसूलने वालेे अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशन एवं निरीक्षक श्री धनंजय पाण्डेय के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि ईशा हास्पिटल, जौनपुर के मालिक डाॅ0 रजनीश श्रीवास्तव, निवासी हरिबन्धनपुर, मड़ियाहूँ पड़ाव थाना लाइन बाजार, जौनपुर से 02 करोड़ की रंगदारी मांगी गयी, फलस्वरूप डा0 रजनीश श्रीवास्तव भयभीत होकर दिनांक 28-05-2018 को मड़ियाहूँ मार्ग पर 15 लाख रूपये नगद की रंगदारी बदमाशों को दी थी। उक्त रंगदारी लेने के बाद भी फोन के माध्यम से बदमाशों द्वारा बार-बार माफिया डान मुन्ना बजरंगी बनकर धमकी देते हुए पुनः रंगदारी की मांग की जा रही हैं। उक्त सम्बन्ध में डाॅ0 रजनीश द्वारा थाना लाइन बाजार, जौनपुर में मु0अ0सं0ः 289/2018 धारा 386/504/506/507 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। दिनांक 04-06-2018 को उपरोक्त एस0टी0एफ0 टीम जनपद जौनपुर में अभिसूचना संकलन हेतु मौजूद थे। उक्त सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा बताया गया कि उक्त अभियोग से सम्बन्धित रंगदारी वसूलने वालें अपराधी आज मोटर साईकिल से मड़ियाहूँ की तरफ से वन विहार रोड, वाजिदपुर दक्षिणी की तरफ से जौनपुर शहर की तरफ आयेंगे। इस सूचना पर विश्वास करके एस0टी0एफ0 टीम मय मुखबिर के चैरा माई मंदिर, कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के निकट थाना लाइन बाजार, जौनपुर पर पहुँचकर घेराबन्दी की गयी। कुछ देर बाद दो व्यक्ति मोटर साईकिल से आते दिखाई दिये, जिन्हें मुखबिर ने इशारा कर बताया कि यही वह धमकी देकर रंगदारी लेने वाले अपराधी हैं। इस पर एसटीएफ की टीम ने बिना समय गवाएं एक बारगी दबिश देकर समय 22.30 बजे रात्री आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के कब्जे से कुल 8,90,000/- रूपये नगद नाजायज बरामद हुआ।
पूछताछ में सुभ्राशू सिंह उर्फ शिब्बू व प्रशान्त सिंह उर्फ बीपी ने बताया कि दि0 28-05-2018 को ईशा हास्पिटल, जौनपुर के मालिक डा0 रजनीश श्रीवास्तव से दो करोड़ रूपये की फिरौती मांगी गयी थी। फिरौती के रूप में डा0 रजनीश से हम लोगों ने रू0 15,00,000/- नगद ले लिया था। हम लोगों के पास से जो रूपया मिला है, वह फिरौती में लिये गये रूपयों का हिस्सा है। इस फिरौती कों अंजाम देने में कुल चार लोग शामिल है, जिसमें से मेरे दो अन्य साथी मुन्ना बजरंगी का नाम लेकर अपने मोबाईल फोन से डा0 रजनीश के व्यक्तिगत मोबाईल फोन पर धमकी देकर पैसा मंगाये थे, जिनका नाम क्रमशः- सौरभ सिंह उर्फ विनीत सिंह पुत्र बच्चा सिंह नि0 पट्टी जमालापुर थाना रामपुर, जौनपुर व 2-सुधांशू सिंह उर्फ रीशू पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम दामोदरा थाना रामपुर, जौनपुर है। सौरभ सिंह ने हम दोनों से बताया था कि उक्त रूपये वी0आई0पी0 उर्फ मुन्ना बजरंगी का आ रहा है, जिसे हम दोनोें मोटर साईकिल से जाकर डा0 रजनीश से मड़ियाहू मार्ग पर एक बैग में कुल पन्द्रह लाख रूपये नगद लिया था, जिसमें से हम दोनों रू0 8,90,000/- रखे थे और शेष पैसे सौरभ सिंह ने अपने पास रख लिया हैं। सौरभ सिंह यह भी बताया कि दो-तीन जगहांे से वी0आई0पी0 उर्फ मुन्ना बजरंगी का पैसा आयेगा, जिसे तुम्हें लेने जाना है। सौरभ व सुधांशू की लोकेशन पूछे जाने पर बताया कि वह इस समय फरार हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना लाइन बाजार, जौनपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0ः 289/2018 धारा 386/504/506/507/41/411 भादवि में दाखिल किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।