एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य को 07 अदद पिस्टल व 01 अदद देशी रिवाल्वर .38 बोर व 07 अदद मैगजीन सहित जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. राजेन्द्र कुमार पुत्र कैलाश नाथ नि0 छतनाग उपरहार, थाना-झूसी, प्रयागराज।
2. शम्भूलाल निषाद उर्फ अक्कू पुत्र रामकृष्ण निषाद नि0 69 खरकौनी, थाना-नैनी, जनपद प्रयागराज।
बरामदगी:-
1. 07 अदद पिस्टल मय मैगजीन .32 बोर।
2. 01 अदद रिवाल्वर मय मैगजीन .38।
3. 07 अदद अतिरिक्त मैगजीन।
4. 03 अदद मोबाईल फोन।
5. 05 अदद सिम अलग-अलग कम्पनियांे के।
6. रूपये 1960/-
विगत काफी दिनोें से एस0टी0एफ0, उत्तर प्र्रदेश को अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध मेें श्री अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को अभियान चलाकर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन मेें श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं निरीक्षक श्री विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से ज्ञात हुआ कि आज दिनांक 17-04-2019 को असलहा तस्कर गिरोह का 02 सक्रिय सदस्य मध्य प्रदेश के बढ़ावन जनपद से अवैध असलहा लेकर प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में बेचने के लिए आने वाले है। इस सूचना को विकसित करते हुये एस0टी0एफ0 टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर थाना क्षेत्र दारागंज में स्थित कुम्भ मेला अस्थाई लल्लूजी डेरा वाले गोदाम के पास वाली पुलिया के पास घेराबन्दी कर उक्त अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसेे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका 6-7 लोगों का एक गिरोह है जिसमंे सभी लोग मिलकर अवैध असलहा तस्करी कर धन अर्जित करते है व पैसों को आपस में एकत्र कर कोई 02 लोग मध्य प्रदेश के बड़वान जनपद के प्लासी फाटक के पास के भोला जट्ट उर्फ सरदार जी से अवैध पिस्टल रू0 8-10 हजार व रिवाल्वर 6-7 हजार रूपये में लाकर क्रमशः 25 से 30 हजार व 15 से 20 हजार रूपये प्रति पीस के हिसाब से अपने सहयोगियों के माध्यम से प्रयागराज व अन्य जनपदों में बेचते है तथा पैसों को आपस में बराबर बराबर बांट लेते है। शम्भू की बल्ली पटरे की दूकान नैनी प्रयागराज में है। राजेन्द्र गिट्टी बालू की सप्लाई का कार्य व नहर सफाई का ठेका लेता है। साथ ही यह भी बताया कि आज बरामद पिस्टल व रिवाल्वर में सभी के बराबर पैसे लगे थे ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में अपने सहयोगियों को यही बुलाया था जिन्हे पिस्टल बेचने के लिए देनी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना दारागंज, प्रयाजराज में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0- 180/2019 अन्तर्गत धारा-3/25/27 आम्र्स एक्ट में पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।