मुम्बई: अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ को लेकर छिड़ी जंग के कारण विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने के बावजूद सॉफ्टवेयर क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के बेहतरीन तिमाही परिणाम ने घरेलू शेयर बाजारों की बढ़त आज लगातार चौथे दिन बनाये रखी। दिन भर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आईटी और टेक समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26.31 अंक की बढ़त में साढ़े पाँच महीने के उच्चतम स्तर 36,265.93 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.05 अंक की मामूली तेजी के साथ 10,948.30 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को कारोबार की समाप्ति के बाद टीसीएस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम जारी किये, जिसके मुताबिक इस अवधि में उसका शुद्ध लाभ 23.73 फीसदी बढ़कर 7,362 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 5,950 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। टीसीएस आज दोनों प्रमुख शेयर बाजारों की सबसे कमाऊ कंपनी रही। बीएसई में कंपनी के शेयरों में 5.47 प्रतिशत की तेजी देखी गयी। सेंसेक्स 59.64 अंक की तेजी के साथ 36,299.29 अंक पर खुला। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण इसने 36,169.70 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गोता लगाया। लेकिन, अंतिम घंटे में हुई लिवाली से 36,362.30 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.07 प्रतिशत की तेजी बनाता हुआ 36,265.93 अंक पर बंद हुआ। यह 29 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है।
सेंसेक्स की 10 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि शेष 20 लाल निशान में बंद हुईं। निफ्टी की शुरुआत भी 9.15 अंक की बढ़त के साथ 10,956.40 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान 10,976.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,923.00 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,948.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियां गिरावट में और शेष 20 तेजी में रहीं।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मंझोली और छोटी कंपनियां प्रतिकूल कारोबारी धारणा को नहीं झेल पायीं। बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत यानी 105.22 अंक की गिरावट में 15,632.55 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत यानी 54.21 अंक की गिरावट में 16,429.37 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,777 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 156 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि 1,557 गिरावट में और 1,064 तेजी में रहीं। चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने की अमेरिका की नयी धमकी से विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा।
चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह टैरिफ की आड़ में उसे डरा धमका रहा है। चीन ने साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर ट्रंप प्रशासन ने उसके 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर 10 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाने की धमकी का पालन किया तो इसका करारा जवाब दिया जायेगा। दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर कमजोर पड़ी निवेश धारणा से एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.83 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.59, जापान का निक्की 1.19 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.53 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में रहे।
शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.47 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 1.02 प्रतिशत टूट गया। बीएसई के 20 समूहों में मात्र पांच के सूचकांकों में तेजी रही। सबसे अधिक 2.38 प्रतिशत की तेजी आईटी समूह में रही। टेक में 1.94 प्रतिशत, रिएल्टी में 0.55, एफएमसीजी में 0.43 और ऊर्जा में 0.12 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। इसके पीएसयू में 1.57 प्रतिशत, बेसिक मैटेरियल्स में 1.69, सीडीजीएस में 0.54, वित्त में 0.47, स्वास्थ्य में 0.38, इंडस्ट्रियल्स में 0.83, दूरसंचार में 0.66, यूटिलिटीज में 0.64, ऑटो में 0.99, पूँजीगत वस्तु में 0.57, सीडी में 0.61, धातु में 3.10, तेल एवं गैस में 0.46 और बिजली में 0.38 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स में मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में टीसीएस 5.47 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.11, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.59, इंफोसिस 1.37, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.03, एक्सिस बैंक 0.76, अदानी पोटर्स 0.72, कोटक महिद्रा बैंक 0.71, विप्रो 0.65 और यस बैंक 0.03 प्रतिशत शामिल हैं। कोल इंडिया के शेयरों की कीमत में सर्वाधिक 4.59 प्रतिशत की गिरावट रही। वेदांता लिमिटेड में 3.52 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.74, टाटा स्टील में 2.24, भारतीय स्टेट बैंक में 1.75, भारती एयरटेल में 1.69, आईसीआईसीआई बैंक में 1.66, मारुति सुजुकी में 1.49, हीरो मोटोकॉप्र्स में 1.43, इंडसइंड बैंक में 1.00, एशियन पेंट््स में 0.81, पावर ग्रिड में 0.81, एलएंडटी में 0.74, एनटीपीसी में 0.68, एचडीएफसी में 0.57, सन फार्मा में 0.28, आईटीसी में 0.22, ओएनजीसी में 0.13, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.05 और एचडीएफसी बैंक में 0.03 प्रतिशत की गिरावट रही।