नई दिल्ली: अमेरिकी, यूरोप और एशियाई बाजारों में मजबूती और रुपए में आई रिकवरी से घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सेंसेंक्स 140 अंक चढ़कर 35797 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 10815 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी भी 10838 के स्तर पर पहुंचा था. निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं. ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है.
मिडकैप में लौटी खरीददारी
पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में नजर आ रही बिकवाली से निकलकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी तक चढ़ा है. निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.95 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक तेजी आई है.
मेटल, फार्मा में अच्छी तेजी
कारोबार की शुरूआत में निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.46 फीसदी तेजी मेटल इंडेक्स में दिख रही है. फार्मा इंडेक्स में 1.17 फीसदी, ऑटो में 1 फीसदी की तेजी है. बैंक शेयरों में भी खरीददारी है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.91 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.53 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.50 फीसदी तेजी है. रियल्टी इंडेक्स में 0.86 फीसदी, आईटी में 0.33 फीसदी और ऑटो में 0.38 फीसदी तेजी दिख रही है.
कौन से शेयर दौड़े, कौन गिरे
कारोबार के दौरान मेटल शेयरों में जबरदस्त तेजी है. हिंडाल्कों, टाटा स्टील, वेदांता, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो जैसे हैवीवेट शेयरों में 2.38 फीसदी तक की तेजी दिख रही है. वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, टाइटन और बीपीसीएल में 1.19 फीसदी तक गिरावट है. वहीं, ग्रेनुअल्स इंडिया, जेपी एसोसिएट्स और स्टरलाइट टेक्नोलॉजी में 5 फीसदी तक तेजी है. वकरांगी, क्वाटिभ्, बेयर क्रॉप और आइनॉक्स वाइंस लिमिटेड में 5 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है.
रुपया 30 पैसे मजूबत होकर खुला
सोमवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई है. कारोबार के दौरान रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 68.57 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. शुक्रवार के कारोबार में रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 68.87 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ.
सोमवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई है. कारोबार के दौरान रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 68.57 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. शुक्रवार के कारोबार में रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 68.87 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ. Zee