नई दिल्ली: चुनिंदा आवश्यरक वस्तुओं के मूल्योंम एवं उपलब्ध ता पर गठित अंतर-मंत्रालय समिति (आईएमसी) की बैठक 9 फरवरी, 2017 को उपभोक्ताम मामलों के विभाग में सचिव की अध्य-क्षता में आयोजित की गई, जिसमें यह बात रेखांकित की गई कि घरेलू खरीद एवं आयात के जरिये पहली बार 10 लाख मीट्रिक टन दालों का बफर स्टॉूक सृजित हुआ है। इनमें से 5 लाख टन दालों की खरीद वर्तमान खरीफ विपणन सीजन के दौरान ही की गई है। सरकारी खरीद से किसानों को खरीफ सीजन की दालों के उचित मूल्यर पाने में मदद मिलती है। अंतर-मंत्रालय समिति ने खरीदारी करने वाली एजेंसियों को बोनस सहित न्यूिनतम समर्थन मूल्यल (एमएसपी) पर दालों की खरीद जारी रखने का निर्देश दिया है। सरकारी खरीद एवं आकर्षक मूल्यम समर्थन मिलने से किसान बड़े पैमाने पर दालों की खेती के लिए प्रोत्साखहित होंगे।
19 comments