टनकपुर: मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब 21 मार्च तक रात के समय मां पूर्णागिरि के दर्शन नहीं कर पाएंगे। अलबत्ता, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की अधिक आवाजाही को देखते हुए रात में दर्शन की व्यवस्था खुली रखी जाएगी।
मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 अक्तूबर से 21 मार्च तक शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक मां के दर्शन करने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान काली मंदिर का प्रवेश द्वार बंद रहेगा। इस अवधि में श्रद्धालु सुबह पांच से शाम सात बजे तक दर्शन कर सकेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है कि सर्दियों में दूर दराज से आने वाले यात्रियों को रात के समय दर्शन में परेशानी न हो।