मुंबई: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री’ को लेकर अच्छा बज चल रहा है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। अभी तक फिल्म के जितने भी टीजर, ट्रेलर और गाने रिलीज हुए हैं वो दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता जगाने में कामयाब हुए हैं। फिल्म दिलचस्प नजर आ रही है। फिल्म का एक और नया गाना ‘आओ कभी हवेली पे’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अभिनेत्री कृति सेनन, बादशाह और राजकुमार राव थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
‘स्त्री’ के लिए कृति के इस गाने का इंतजार किया जा रहा था। इस गाने के बोल जितने मजेदार हैं, ये गाना उतनी ही खूबसूरती से हॉरर थीम के साथ शूट भी किया गया है। इसमें हॉरर जैसा कुछ नहीं है लेकिन इसकी कोरियोग्राफी शानदार है। गाने में कृति के मूव्स भी देखने लायक हैं। इससे पहले फिल्म के दो और डांस नंबर्स रिलीज हो चुके हैं।
गाने की शुरुआत में एक कंकाल सितार बजा रहा है और इसके बाद डमी बनी नजर आ रही कृति खूबसूरत महिला में बदल जाती हैं। गानें में कृति हवेली पर आने का इनविटेशन दे रही हैं। गाने में कुछ जगहों पर कृति कंकाल के साथ वाइन पीती हुई भी नजर आ रही है। इसके अलावा राजकुमार राव भी भूतों के गेटअप में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। गाना दिलचस्प है और इसकी कोरियोग्राफी भी मजेदार है। इस गाने को बादशाह निकिता गांधी और सचिन-जिगर ने गाया है।