लखनऊ: परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शमसाबाद जनपद आगरा में डाक्टरों की अनुपस्थिति एवं कर्मचारियों की लापरवाही से 04 नवजात शिशुओं की मौत हो गयी है, जो बहुत ही गम्भीर प्रकरण है। उत्तर प्रदेश में 56 लाख बच्चे पैदा होते हैं उनमें से 26 लाख बच्चे सरकारी अस्पतालों में पैदा होते हैं तथा 20 लाख से अधिक बच्चे घर में ही पैदा हो रहे हैं, जिस कारण प्रति वर्ष उत्तर प्रदेश में 02 लाख 70 हजार बच्चों की मृत्यु हो रही है।
परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविदास मेहरोत्रा ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी एवं अन्य दोषियों के विरूद्ध 03 दिनों के भीतर जाॅच कराते हुए कठोर कार्यवाही करें। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की न हो सकें।