लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद शाहजहांपुर पहुंचकर गेहूं क्रय केन्द्रों और गन्ना क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गेहूं खरीद को लेकर किसानों से जानकारी ली और उनकी परेशानियां पूछीं। किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आष्वासन दिया। उन्होंने शाहजहांपुर जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी को निर्देष दिये कि गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों से निर्धारित मूल्य 1,735 रुपये के अनुसार ही गेहूं खरीदा जाना सुनिश्चित किया जाए और इसे लेकर उन्हें किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उच्चाधिकारी गेहूं क्रय केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें।
गेहूं खरीद के मामले में प्रदेष में अव्वल रहे शाहजहांपुर से मिल रही षिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने आज जनपद का आकस्मिक निरीक्षण किया है। उन्होंने रोजा मंडी पहुंचकर गेहूं खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया और शाहजहांपुर के जिलाधिकारी से गेहूं खरीद के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी को गेहूं क्रय केन्द्र पर जिन कृषकों से खरीद की गयी है, उनका सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि करने के निर्देश दिये कि गेहूं मूल्य का भुगतान सीधे कृषकों के खातों में किया गया है या नहीं।
रोजा के कृषि उत्पादन मंडी स्थल पर स्थापित एफ0सी0आई0 के गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण करने के उपरान्त जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इस स्थल पर जिन कृषकों से गेहूं खरीद की गयी है उनका सत्यापन तथा उनके भुगतान का भी सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसान हैं और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। किसानों को सरकार द्वारा गेहूं खरीद का निर्धारित मूल्य ही दिलवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने ददरौल विधानसभा क्षेत्र के सेहरामऊ स्थित ग्राम लक्ष्मणपुर में गन्ना सेन्टर का भी निरीक्षण किया तथा वहां हो रही गन्ना तौल आदि की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देषित किया कि गन्ना किसानों का किसी भी हाल में कोई भी नुकसान नहीं होना चाहिये। उन्होंने जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि वे स्वयं जांच कर चैबीस घंटे के अन्दर सरकार को यह जानकारी दें कि गन्ना किसानों का भुगतान सीधे किसानों के खाते में ही जा रहा है। जिलाधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि गन्ना किसानों का गन्ने का भुगतान सीधे गन्ना कृषकों के खातों में ही भेजा जा रहा है। उन्होंने घटतौली की शिकायतों की जांच के भी निर्देश जिलाधिकारी को दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगर किसानों के भुगतान में किसी भी तरह की कोई अनियमितता पाई गयी तो दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।