नई दिल्ली: स्ट्राईक 1 के स्वर्ण जयन्ती समारोह के अंतर्गत लेप्टिनेंट जनरल ए.बी. शिवाने, जनरल आॅफिसर कमांडिग, स्ट्राईक 1 ने 17 अगस्त को सेना के दो ट्रेकिंग अभियानों को स्ट्राईक 1 के मुख्यालय से प्रषित किया। ये अभियान स्ट्राईक 1 की हर कठिनाई पर विजय पाने की भावना को दर्शाते हैं। ये दोनो ट्रेक दुर्गम पर्वत श्रंखलाओं को लांघकर अपनी लक्ष्य तक की दूरी तय करेेंगे व पूर्णता आत्म निर्भर होगें।
पहली टीम में 01 अधिकारी 01 जूनियर कमीशन अधिकारी व 10 जवान शामिल हैं। यह टीम उत्तराखण्ड में ओम पर्वत से आदि कैलाश के बीच की दूरी लगभग 17 दिनों में तय करेगी। जब कि दूसरी टीम जिसमें दो अधिकारी दो जूनीयर कमीशन अधिकारी व 10 जवान शामिल हैं हिमाॅंचल प्रदेश लाहौल से लद्दाख में जंास्कार घाटी के बीच 227 कि.मी. की दूरी लगभग 20 दिनों में तय करेगी।
लेप्टिनेंट जनरल शिवाने ने दोनों टीमों का उत्साह बढ्ाया तथा उन्हें स्ट्राईक 1 के ध्वज सौंपे। दोनों ट्रेकिंग टीमों से वार्तालाप करते हुए उन्होंने टीम के सदस्यों को इस अवसर का लाभ उठा कर दुर्गम स्थानों पर बसे हुए देशवासियों को सेना का अभिवादन पहुॅंचाने का आग्रह किया। लेप्टिनेंट जनरल शिवाने ने यह भी कहा कि एक सैनिक स्वाभाविक रूप से जांबाज् होता है व कठिन कार्यों को करने का आदि होता है और इस प्रकार के अवसरों का उपयोग हमें स्ट्राईक 1 के जवानों को और अधिक सक्षम व सुदृढ् बनाने के लिए करना चाहिए।
87 comments