मुंबई:बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का पहला गाना ‘द जवानी सॉन्ग’ रिलीज हो गया है। धर्मा प्रोडक्शन ने इस गाने को लॉन्च करते हुए कैप्शन में लिखा है ओल्ड ट्यून्स+न्यू वाइव्स = गोल्ड। इस गाने में टाइगर श्रॉफ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे है। ये गाना साल 1972 में आई फिल्म ‘जवानी दीवानी’ के गाने ‘ये जवानी है दीवानी’ का रीक्रिएटेड वर्जन है।
इस गाने को रणधीर कपूर और जया बच्चन पर फिल्माया गया था और इस गाने को किशोर दा ने अपनी आवाज से सजाया था। अब इस गाने को विशाल और शेखर ने रीक्रिएट किया है। गाने के एडिशनल लिरिक्स को अनविता दत्त ने लिखा है। इस गाने को विशाल डडलानी और पायल देव ने अपनी आवाज से सजाया है।
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया है। यूजर्स जमकर इसका मजाक उड़ा रहे है। एक यूजर लिखता है-‘जब आपको न पता हो कि नया गाना कैसे बनाना है तो आप लीजेंड गानों का रीमेक बना दे..आरआईपी बॉलीवुड। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है-मैंने अपनी जिंदगी के 3:16 सेकेण्ड बर्बाद कर दिए।