देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज समय तेजी से बदल रहा है। अब समय पीछे नही आगे रहने का है। फस्र्ट में फस्र्ट रहने के इस दौर में छात्रों को अपने को तैयार रखना है। व्यक्तिगत ही नही सामूहिक रूप में भी तरक्की के लिए सभी को आगे बढने की कोशिश करनी होगी।
शनिवार को इंडियन क्रिश्चियन यूथ फेडरेशन (आई.सी.वाई.एफ.) द्वारा राजपुर रोड स्थित पीटीएस आडिटोरियम में आईसीएसई, सीबीएसई व उत्तराखण्ड बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टर मे 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाले वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के माता पिता को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए माता-पिता के योगदान का सम्मान हो, यह भी हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने में शिक्षण संस्थाओं का बडा योगदान है। हमारी शिक्षा और अधिक गुणवत्ता युक्त व व्यवहारिक हो इसके लिए समेकित प्रयासों की जरूरत पर उन्होंने बल दिया।
इस अवसर पर वन मंत्री दिनेश अग्रवाल, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिंद्रा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना, अध्यक्ष आईसीवाईएफ हेमंत गुरूंग सहित बडी संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।