लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा हज यात्रियों को सूचितकिया गया है कि एनसीएनटीजेड (नाॅन कुकिंग नाॅन ट्रांसपोर्ट जोन) और अजीजिया केटेगरी के हज यात्री अवशेष धनराशि का भुगतान 20 जून 2019 तक अवश्य कर दें। इस संबंध में हज कमेटी आॅफ इंडिया, मुंबई द्वारा आवश्यक आदेश जारी किए गये हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी आज यहां दी उन्होंने बताया कि एनसीएनटीजेड केटेगरी के यात्रियों को इम्बारकेशन प्वाइंट लखनऊ से 89850 रू0 , दिल्ली से 77650 रू0 तथा वाराणसी से 96750 रू0 की अवशेष धनराशि जमा करनी होगी। इसी प्रकार अजीजिया केटेगरी के हज यात्रियों को इम्बारकेशन प्वाइंट लखनऊ से 52800 रू0, दिल्ली से 40600 रू0 तथा वाराणसी से 59700 रू0 की अवशेष धनराशि जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिन हज यात्रियों ने हज कमेटी द्वारा अदाही (कुर्बानी) कूपन हेतु सहमति दी है, उनको इस धनराशि के अलावा प्रत्येक को 9150 रू0 जमा करना होगा। दो वर्ष या उसके भीतर के आयु के बच्चों को इम्बारकेशन प्वाइंट लखनऊ से 13050 रू0, दिल्ली से 12800 रू0 तथा वाराणसी से 15900 रू0 की धनराशि जमा करनी होगी।
सचिव के अनुसार रिपीटर हज यात्री जिन्होंने पूर्व में हज किया है उनको, सऊदी रियाल 2000, भारतीय मुद्रा में 37340 रू0 शेष धनराशि के अतिरिक्त जमा करानी होगी। एक सऊदी रियाल की कीमत 18.67 रू0 तय की गई है। लखनऊ एवं वाराणसी के चयनित शिया हज यात्री, जिन्होंने मीकात के रूप में जोहफा का चयन किया है, उन्हें 100 सऊदी रियाल, भारतीय मुद्रा में 1867 रू0 अतिरक्त जमा कराने होंगे।
श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के अनुसार जिन हज यात्रियों ने पहली किस्त 81000 रू0 व दूसरी किस्त 120000 रू0 जमा कर दी हैं उनको अपनी रिहाइश की केटेगरी के अनुसार इम्बारकेशनवार शेष धनराशि स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के खाता संख्या-32175020010 ‘फी टाइप 25’, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के खाता संख्या-318702010406009 में जमा करना है, अथवा वे वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर आॅनलाइन भी जमा कर सकते हैं। धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून, 2019 निर्धारित है। धनराशि जमा कराने हेतु चालान वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जनरेट किया जा सकता है।