नई दिल्ली: यूरो-2 व यूरो-3 मानक वाले पुराने वाहनों के बदले बैट्री चलित वाहन खरीदने पर सरकार अतिरिक्त सब्सिडी देगी। वर्तमान में नई दुपहिया या चार पहिया बैट्री चलित वाहन खरीदने पर केंद्र की ओर से तय राशि मिलती है। अब सरकार पुराने वाहन को बैट्री चलित वाहन से बदलने पर भी छूट देगी।
यानी अगर किसी के पास यूरो-2 व 3 के दुपहिया या चार पहिया वाहन है और वह उसे बदलकर बैट्री चालित वाहन लेता है तो सरकार उस पर छूट देगी। इस योजना को भी फरवरी 2019 तक लागू करने का लक्ष्य है। यह सब्सिडी पर्यावरण विभाग की ओर से दी जाएगी। दिल्ली में सिर्फ यूरो 4 मानक के वाहन को बेचने और पंजीकरण की अनुमति है।