जनपद हापुड़ में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण लगाये गये लाकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। जनपद में पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबो को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जिसे पाकर लाभार्थी पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद कर रहे है ।वही राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ कोविड नियमो का पालन कराया जा रहा है और सभी से माक्स पहनने की अपील की जा रही है ।करोना काल में लॉकडाउन को लेकर जनता इस बात को लेकर परेशान थी कि वो देश मे चल रही वैश्विक महामारी में क्या खाएंगे? और अपने परिवार को क्या खिलाएंगे?लोकडाउन में जनता की खाने पीने की चिंता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम गरीब योजना के अंतर्गत सभी को मुफ्त में राशन देने की घोषणा की ।जिसके बाद लोकडाउन में देश की जनता को मुफ्त में राशन मिलने लगा और जनता अपने परिवार का पालन पोषण करने लगी और गरीबो को भी लाकडाउन में दो वक्त की रोटी मिलने लगी। लाकडाउन में मुफ्त में राशन मिलने के बाद हापुड़ की जनता ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है।
हापुड़ के बछलौता गांव में रहने वाले सागर प्रजापति और दीपक प्रजापति ने बताया कि शहर में दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है लेकिन दूसरी बार लाकडाउन लगने के कारण उनके सामने आर्थिक दिक्कत आ खड़ी हुयी थी ।एसे में मुफ्त राशन के वितरण से उनके लिये दो जून की रोटी का जुगाड़ हो गया है।शहर के ही एक अन्य गांव भटैल में रहने वाले नयन सिंह जो कि पंजाब की एक फैक्ट्री में काम करते थे और लाकडाउन में अपने गांव में फंस गये ,वो भी केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही इस राशन की किट से गुजारा कर रहे है औऱ इसे प्रवासियों मजदूरों के लिये अत्यंत हितकर बता रहे है।