जनपद मेरठ में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण लगाये गये लाकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। जनपद में पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबो को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।मेरठ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं और 02 किलो चावल का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मेरठ जिले में इस योजना से लगभग 22 लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। जिले में 5 लाख 13 हजार से भी ज्यादा राशन कार्ड धारक है। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। वह ऑनलाइन राशन कार्ड बनवा सकते हैं और निशुल्क राशन प्राप्त कर सकते हैं। राशन की प्रत्येक दुकानों पर कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है। लाभार्थियों को बिना मास्क के राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन की दुकानों पर उनके हाथ भी सैनिटाइज कराए जा रहे हैं ।उसके बाद ही उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं इस कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निशुल्क राशन पाकर लाभार्थियों ने भी प्रधानमंत्री का आभार जताया।मेरठ जिले के सरधना में रहने वाली सरोज बताती हैं कि लाकडाउन के कारण उनकी रोज की दैनिक मजदूरी बंद हो गयी है जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हो गया था ।एसे में प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त राशन की योजना से उनका घर संकट की इस घड़ी में आसानी से चल रहा है।मवाना में रहने वाले पुनीत बताते हैं कि वो मुंबई की एक कंपनी में काम करते थे लेकिन महाराष्ट्र में करोना केस ज्यादा होने के कारण वो उतर प्रदेश वापस लौट आये जिसके चलते उनके लिये परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल था ।एसे में सरकार की यह योजना उनके परिवार के लिये संजीवनी के समान है।खरखौदा विकासखंड के निवासी प्रवेश का कहना है कि पिछले साल भी उनके सभी परिवारों को लाकडान में मुफ्त राशन वितरित किया गया था और इस साल भी किया जा रहा है।इससे भुखमरी का संकट उनके गांव में दूर हो गया है।सरकार की इस पहल की तारीफ कई लाभार्थी कर रहे है औऱ जल्द ही हालात सामान्य होने की उम्मीद कर रहे है।