16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इस तरह के बर्बर कृत्य देश की पूरी सभ्यता को शर्मिंदा करते हैं, भारत के आदर्शों को तहस-नहस करते हैं- जगदीप धनखड़

देश-विदेश

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज 9 अगस्त को एक स्वास्थ्य योद्धा के खिलाफ की गई हिंसा को पूरी मानवता को शर्मिंदा करने वाली क्रूरता की चरम सीमा बताया है। उत्तराखंड के ऋषिकेष में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि ऐसी बर्बर घटनाएं पूरी सभ्यता को शर्मिंदा करती हैं और भारत के आदर्शों को तहस-नहस कर देती हैं।

श्री धनखड़ ने कुछ भटके हुए लोगों द्वारा ‘लक्षणात्मक विकृति’ शब्द के इस्तेमाल पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के बयान हमारे असहनीय दर्द को और बढ़ाते हैं तथा हमारी घायल अंतरात्मा पर नमक छिड़कते हैं।

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा, “जब मानवता शर्मसार होती है, तब कुछ भटके हुए लोंगों की आवाज़ें चिंता का कारण बनती हैं। उनके इस प्रकार के विचार केवल हमारे असहनीय दर्द को बढ़ाते हैं। सही शब्दों में कहें तो वे हमारी घायल अंतरात्मा पर नमक छिड़क रहे हैं और वे कह रहे हैं कि “यह एक लक्षणात्मक विकृति है, एक सामान्य घटना है।” उन्होंने कहा कि जब यह बात कोई ऐसा व्यक्ति कहता है जो संसद सदस्य है, एक वरिष्ठ वकील है, तो यह अपराध चरम सीमा पर पहुंच जाता है। इस तरह के राक्षसी विचारों के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता। मैं ऐसे गुमराह व्यक्तियों से अपनी इस प्रकार की सोच पर फिर से विचार करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आह्वान करता हूं। यह ऐसी घटना नहीं है जिसे आपको राजनीतिक चश्मे से देखना चाहिए, यह आपकी निष्पक्षता को खत्म कर देता है।”

अपने संवैधानिक पद के आधार पर चिकित्सा जगत और इस देश की महिलाओं के प्रति अपने उत्तरदायित्व को स्वीकार करते हुए, श्री धनखड़ ने कहा, “मैं आपके सामने हूं। वास्तव में एक संवैधानिक पद पर रहते हुए, मुझे अपना उत्तरदायित्व निभाना होगा, मुझे उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में अपने पद को उचित ठहराना होगा।”

उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाओं से हमारा दिल घायल होता है, हमारी अंतरात्मा रो रही है और हमारी आत्मा जवाबदेही की मांग कर रही है।”

चिकित्सा पेशेवरों के काम को भगवान कृष्ण द्वारा बताए गए ‘निष्काम सेवा’ के रूप में संदर्भित करते हुए, बिना किसी अपेक्षा के सिर्फ अपना कर्तव्य निभाते हुए, उपराष्ट्रपति ने किसी भी रूप में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के कृत्यों की घोर निंदा की।

डॉक्टरों की कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए अपनी चिंता व्यक्त करते हुए, उन्होंने एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर जोर दिया जहां स्वास्थ्य योद्धा पूरी तरह से सुरक्षित रहें।

उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा, “एक डॉक्टर सिर्फ एक हद तक ही सहायता कर सकता है। एक डॉक्टर खुद को भगवान नहीं बना सकता। वो भगवान के बराबर हैं, इसलिए जब कोई मर जाता है, भावनाओं और बेकाबू भावनाओं के कारण डॉक्टरों को वो सम्मान नहीं दिया जाता जो उन्हें मिलना चाहिए..डॉक्टरों, नर्सों, कंपाउंडरों, स्वास्थ्य योद्धाओं की सुरक्षा को पूरी तरह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।”

गैर-सरकारी संगठनों की चयनात्मक चुप्पी की आलोचना करते हुए, श्री धनखड़ ने कहा कि “कुछ गैर-सरकारी संगठन एक घटना को लेकर सड़क पर हैं, तो एक दूसरी घटना पर कुछ भी ना बोलने की स्थिति में हैं। हमें उनसे सवाल करना होगा। उनकी चुप्पी 9 अगस्त 2024 को इस जघन्य अपराध के अपराधियों के दोषी कुकृत्य से भी बदतर है। जो लोग राजनीति करना चाहते हैं और ब्राउनी पॉइंट अर्जित करना चाहते हैं, वे अपनी अंतरात्मा की आवाज का जवाब नहीं दे रहे हैं।”

ऐसी घटनाओं को रोकने और एक ऐसी व्यवस्था तैयार करने के समाज के दायित्व को रेखांकित करते हुए जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस करें, उपराष्ट्रपति ने जोर देकर कहा, “जिसने भी यह किया है उसे उत्तरदायी ठहराया जाएगा लेकिन समाज को भी उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए। समाज अपने दायित्व से बच नहीं सकता। मैं इसे सरकार या राजनीतिक दलों का मामला नहीं बनाना चाहता। यह समाज का मामला है, यह हमारे लिए अस्तित्व संबंधी चुनौती है। इसने हमारे अस्तित्व की बुनियाद को हिलाकर रख दिया है। इसने सवाल उठाया है कि भारत किसके लिए खड़ा है और हजारों वर्षों से किसके लिए खड़ा है।”

उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा, “यह ब्राउनी पॉइंट अर्जित करने, राजनीतिक लाभ प्राप्त करने का अवसर नहीं है। यह गैर पक्षपातपूर्ण है। इसके लिए द्विदलीय ठोस प्रयासों की आवश्यकता है। लोकतंत्र में सभी हितधारकों को एक मंच पर आने की आवश्यकता है।”

इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह, विद्यार्थी, अस्पताल के कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More