देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली निवासी गढ़वाल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन के ट्रेनिंग कमांडर कर्नल सुदीप कुमार के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि स्व.कर्नल सुदीप कुमार के असामयिक निधन से जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई करना मुश्किल है।
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली कैण्ट स्थित बरार स्क्वायर ग्राउण्ड में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी सम्मान परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप द्वारा स्व.कर्नल सुदीप कुमार की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रदाजंलि दी गई। श्री प्रताप ने स्व. कर्नल सुदीप कुमार के पिता गोपीनाथ गुप्ता एवं परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
ज्ञातव्य है कि ट्रेनिंग कमांडर कर्नल सुदीप कुमार एवं उनकी पत्नी शीतल गुप्ता का बद्रीनाथ राजमार्ग में भूस्खलन के कारण वाहन दुर्घटना में निधन हो गया था।