लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने समस्त क्षेत्रीय संयुक्त एवं उप गन्ना आयुक्त तथा समस्त जिला गन्ना अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि गन्ने से संबंधित प्रमुख बिन्दुओं जैसे सर्वेक्षण प्रक्रिया, निरीक्षण एवं अनुश्रवण प्रक्रिया बेसिक कोटा की सामयिक तैयारी, सर्वेक्षण सूचियों का प्रदर्शन, नये सदस्यांे की भर्ती, उपज बढ़ोत्तरी के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, प्री-कलेण्डर का प्रकाशन से संबंधित पूर्व में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें।
गन्ना आयुक्त कार्यालय से इस संबंध में जारी निर्देशेां में कहा गया है कि गन्ना सर्वेक्षण कार्य मीट्रिक प्रणाली पर आधारित होगा और शत-प्रतिशत जी0पी0एस0 से किया जायेगा। सर्वेक्षण कार्य आगामी 20 जून तक समाप्त कर लिया जाये।