लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने गन्ना विभाग के राजपत्रित सेवा श्रेणी-2 के अंतर्गत नियुक्त एवं कार्यरत जिला गन्ना अधिकारियों/बीज उत्पादन अधिकारियों की ज्येष्ठता सूची अन्तिम रूप से प्रख्यापित कर दी है।
चीनी उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भटनागर ने ज्येष्ठता संबंधी आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि ज्येष्ठता सूची के क्रमांक 59 से लेकर क्रमांक 107 तक के अधिकारियों की आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम ज्येष्ठता सूची प्रख्यापित की गई है। क्रमांक 58 तक के अधिकारियों की ज्येष्ठता पूर्व में ही निर्धारित की जा चुकी है।