मुंबईः लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ कल 6, जुलाई को रिलीज हो रही है। यशराज बैनर की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से बॉक्स ऑफिस पंडितों को काफी आशाएं हैं। बीते कई सालों से सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ सफल ही नहीं होती हैं बल्कि कमाई के मामले में कई रिकार्ड भी बनाती हैं। इस बार भी ‘सुल्तान’ से फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी ही आशाएं हैं। आईए देखते हैं सुल्तान से बॉक्स ऑफिस पंडितों को कितनी आशाएं हैं।
इस फिल्म को बनाने में यशराज बैनर ने लगभग 115 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। ऐसे में सलमान से उम्मीदे और बढ़ जाती हैं। वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञ अमुल मोहन ने बताया कि ‘सुल्तान’ से दर्शकों, बॉक्स ऑफिस, मीडिया सभी को बहुत आशाएं हैं। यह फिल्म देश भर में लगभग 4800 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन 40 से 42 करोड़ रुपये बनाएगी जोकि एक रिकार्ड होगा।
बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञ अमुल मोहन ने कहा कि पहले दिन के बाद सुल्तान की कमाई में और इजाफा होगा। क्योकिं सुल्तान बुधवार को रिलाज हो रही हैं। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से काफी लोग इसे देखने आएंगे। ऐसे में ‘सुल्तान’ पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन सकती है। मुझे पूरा भरोसा है कि सलमान पहले पांच दिनों में 160 करोड़ तक कमा लेगी।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकार्ड शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम है। पिछले साल रिलाज हुई सलमान की दोनों फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली थी लेकिन उसके बाद भी ये ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का रिकार्ड नहीं तोड़ पायी थी। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपये कमाए थे। सुल्तान से उम्मीद है कि वह पहले दिन 50 करोड़ कमाकर इस रिकार्ड को तोड़ देगी।
बॉलीवुड में एक धारणा हे कि खेल पर बनी फिल्में अवार्डस चाहे जितना बटोर ले लेकिन वो कमाई के मामले में अन्य फिल्मों से काफी पीछे रहती हैं। छह जुलाई को सुल्तान की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पंडितों को ये धारणा टूटने की उम्मीद हैं। सलमान और कुश्ती का ये मेल बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाने को तैयार है।
पिछले साल सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने से चूक गई थी। लेकिन इस बार ‘सुल्तान’ ये गलती दोहराने के मूड में नहीं है। सलमान खान की अबतक नौ फिल्में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है। उम्मीद के मुताबिक ‘सुल्तान’ कि रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही सलमान की यह फिल्म 100 करोड़ में शामिल हो जाएगी जोकि इस क्लब में सलमान की 10वीं फिल्म होगी। अबतक किसी भी अभिनेता की इतनी फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हुई हैं।
‘सुल्तान’ से अनुष्का शर्मा को भी काफी उम्मीदे है। बॉक्स ऑफिस पर अबतक उनकी सबसे सफल फिल्म ‘पीके’ रही है। ‘पीके’ अनुष्का शर्मा की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। अनुष्का शर्मा को ‘सुल्तान’ से काफी उम्मीदें है। सुल्तान ने अगर ‘पीके’ का रिकार्ड तोड़ा तो ये अनुष्का शर्मा की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
साभार अमर उजाला