भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री किंग्स कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कुराकाओ के खिलाफ मैदान में उतरते ही बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। यह सुनील छेत्री का भारत के लिए 108वा मैच था। इसी के साथ छेत्री भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं।
छेत्री ने इस मामले में पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया को पीछे छोड़ा। भूटिया ने भारतीय टीम के लिए कुल 107 मैच खेले थे। अब तक केवल भूटिया और सुनील छेत्री ही भारत के लिए 100 या इससे अधिक मैच खेल पाए है। छेत्री ने अपने 108वे मैच में अंतरराष्ट्रीय कैरियर का 68वा गोल भी दागा। सुनील छेत्री भारत के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी है।
Captain 👊
Leader 🙌
Legend 😱@chetrisunil11 starts his 1⃣0⃣8⃣th game for the #BlueTigers 💙🐯 today, a figure that adds another record to his name. 🎇🎉🎊#CUWIND #KingsCup #BackTheBlue #IndianFootball #Sunil108 pic.twitter.com/ElazwCQqyJ— Indian Football Team (@IndianFootball) June 5, 2019
भारत के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले फुटबॉलर्स
1 – सुनील छेत्री: 108 मैच
2 – बाइचुंग भूटिया: 107 मैच
3 – आईएम विजयन: 88 मैच
4 – सब्बीर अली: 76 मैच
5 – क्लाइमेक्स लॉरेंस: 72 मैच।