कॉमेडी की दुनिया में सुनील ग्रोवर का अपना एक अलग ही मुकाम है. सुनील ग्रोवर अब फिल्म ‘पटाखा’ से लोगों को हंसाने आ रहे हैं. विशाल भारद्वाज फिल्म पटाखा के जरिए दो बहनों की कहानी सुनाने जा रहे हैं जो एक दूसरे से दो-दो हाथ करने से कभी नहीं चूकतीं. इस अपकमिंग फिल्म से कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के बाद सान्या मल्होत्रा, राधिका मदन और विजय राज के फर्स्ट लुक भी जारी कर दिए गए हैं. इस पोस्टर में सुनील ग्रोवर का लुक देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएगें. इस फिल्म का ट्रेलर 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी.
इस फिल्म के बारे में जानकारी देते पोस्टर्स को एक के बाद एक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर की भी अहम भूमिका है और वे इस बार नए अंदाज में दर्शकों के सामने होंगे. सुनील ग्रोवर ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म पटाखा से जुड़ा अपना लुक पोस्टर के जरिए आउट किया है. उन्होंने इस पोस्टर के जरिए लिखा है कि, आ रहा हूं युद्ध मचाने. इसके साथ उन्होंने अपने किरदार डिप्पर नारदमुनी का नाम भी लिखा है.
फिल्म की कहानी चरण सिंह पाठिक की कहानी ‘दो बहने’ पर आधारित है. फिल्म की कहानी बड़की और छुटकी की है जो राजस्थान के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. दोनों हमेशा लड़ती रहती हैं. लेकिन दोनों की जब शादी हो जाती है तो उन्हें इस बात का एहसास होता है कि वे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं.
फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कपूर कहते हैं कि वे लंबे समय से विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. वे बताते हैं, “वे एक बड़े ब्रांड हैं और मुझे उनका सिनेमा पसंद है. जब मैंने उनसे स्क्रिप्ट सुनी, मुझे बेहद पसंद आई. यह एकदम अलग जॉनर की फिल्म है.