सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं । पिछले एक साल से करण अपनी डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ की शूटिंग कर रह हैं । इस फिल्म के डायरेक्टर सनी देओल हैं । सनी अपने बेटे को लॉन्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसलिए वो दर्शकों को इंतजार करवा रहे हैं।
करण अक्सर अपने पिता के साथ किसी ना किसी ईवेंट में नजर आ जाते हैं । हाल ही में करण का एक वीडियो सामने आया है । इस वीडियो को देखने के बाद फैंस करण की बहुत तारीफ कर रहे हैं ।
दरअसल, करण मुंबई की मेट्रो में सफर करते हुए नजर आए । करण अंधेरी से घाटकोपर जाने वाली मेट्रो में नजर आए । करण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । फैंस करण के इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि वो जमीन से जुड़े इंसान हैं ।