मुम्बई: आज सनी लियॉन को कौन नहीं जानता, सनी लियॉन आज बॉलीवुड की बहुत ही मशहुर अभिनेत्री है| सनी लियॉन ने अपने मेहनत और बल बुते पर यह मुकाम हासील किया है| जिस्म 2 नामक फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली सनी लियॉन एक के बाद सक्सेस के पायदान पर चढ़ती चली गयी| जिस्म 2 से पहले सनी लियॉन बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है|
सनी लियॉन की जीवन बहुत ही विवादों से भरा हुआ था, सनी लियॉन का जन्म कनाडा मे एक सिख परिवार के यहाँ हुआ था| सनी के परिवार वाले मूल रूप से भारतीय थे पर वो रहते कनाडा मे थे| सनी लियॉन का असल नाम करनजीत कौर है और इसी नाम पर उनकी बायोग्राफी करनजीत कौर- दी अनटोल्ड स्टोरी रिलीज़ हो रही है|
सनी लियॉन ने 16 साल की उम्र मे मॉडलिंग के दुनिया मे कदम रखा और उसके बाद वो एडल्ट साइट्स के लिए मॉडलिंग करने लगी| उसके बाद सनी लियॉन की पोर्न फिल्मे आनी शुरू हो गयी| पोर्न फिल्म आने के बाद सनी लियॉन पोर्न इंडस्ट्री की जानी-पहचानी चेहरा बन गयी| सनी लियॉन की अब तक कुछ 50 के करीब पोर्न फिल्मे आ चुकी है| सनी लियॉन ने फिर अपने पोर्न स्टार पार्टनर डेनिएल से शादी किया और उसके बाद वो मुम्बई आ गयी| मुम्बई आते ही उन्हें बॉलीवुड मे बहुत बड़ा ब्रेक मिला और आज सनी लियॉन किसी परिचय की मोहताज नहीं है|