मुंबई: अभिनेता सनी देओल ने मंगलवार को अपनी फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ की पहली झलक जारी करते हुए बताया कि यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी।
सनी ने फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर जारी किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “सिर्फ आप के लिए, ये है ‘भैय्याजी सुपरहिट’ गैंग की पहली झलक।” मारधाड़ से भरपूर इस कॉमेडी फिल्म में सनी के अलावा, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमिषा पटेल, संजय मिश्रा, बृजेंद्र कला, जयदीप अहलावत, मुकुल देव, पंकज त्रिपाठी और पंकज झा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Sirf aap ke liye,ye hai #BhaiajiSuperhit gang ki pehli jhalak.@realpreityzinta @ameesha_patel @ArshadWarsi @shreyastalpade1 @NeerrajPathak @ZeeMusicCompany #19October #Dusshera pic.twitter.com/ZVBZINYglB
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) July 10, 2018
पोस्टर में सनी रंगबिरंगा चश्मा पहने दो बंदूक हाथ में लिए नजर आ रहे हैं, जबकि उनके एक तरफ अरशद हैं और दूसरी तरफ श्रेयस है। ‘भैय्याजी सुपरहिट’ का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं। सनी ने बॉलीवुड में ज्यादातर गंभीर भूमिकाएं निभाईं हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षो से वह कॉमेडी फिल्में कर रहे हैं। उनकी ‘यमला पगला दीवाना : फिर से’ भी जल्द रिलीज होने वाली है।