27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सुपर स्पोट्र्स सोसाइटी द्वारा आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेन्ट में शिरकत करते हुए: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

इसी का नतीजा है कि यहां के खिलाड़ी देश व विदेश में राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। राज्य सरकार खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए, उन्हें सम्मानित करने के साथ-साथ पेंशन व नौकरियों में अधिक मौके उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री आज यहां के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम पर सुपर स्पोट्र्स सोसाइटी द्वारा आयोजित सुपर स्पोट्र्स कप-2016 अखिल भारतीय फुटबाॅल टूर्नामेन्ट के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने सनराइज फुटबाॅल क्लब बनाम एअर इण्डिया फुटबाॅल क्लब के बीच हुए सेमी फाइनल मैच के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि फुटबाॅल खेलने के लिए बेहतरीन क्षमता, दक्षता, ताकत, गति, दमखम एवं फिटनेस का होना बेहद जरूरी है। यह एक ऐसा खेल है, जिसमें अच्छे संचालन और ताल-मेल की जरूरत होती है। फुटबाॅल दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुपर स्पोट्र्स सोसाइटी की वेबसाइट ेनचमतेचवतजेेवबपमजलण्वतह को लाॅन्च किया।
श्री यादव ने कहा कि खेलों के माध्यम से हमें भाईचारे का संदेश मिलता है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है। खेलों द्वारा हम आपस में संवाद स्थापित कर सकते हैं और इस तरह यह समाज में जोड़ने का काम भी करते हैं। राज्य सरकार द्वारा मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम में डे-नाईट मैचों के लिए नई एस्ट्रोटर्फ का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के फुटबाॅल खिलाडि़यों में प्रतिभा की कमी नहीं है और वे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
मैच के पूर्व, मुख्यमंत्री ने पत्रकार श्री संतोष सूरी, श्री अनुराग बाजपेई, अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाॅल खिलाड़ी श्री मुश्ताक अली व फुटबाॅलर श्री वी0के0 सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय एथेलीट सुश्री सुधा सिंह को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। सुपर स्पोट्र्स सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री नागेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह् भेंट कर भी सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेण्ट में देश की विभिन्न हिस्सों से आई 09 टीमों ने भाग ले रही हैं। इन टीमों में सनराइज़ फुटबाॅल क्लब लखनऊ, डी0एफ0ए0 वाराणसी, जम्मू एण्ड कश्मीर, डेक्कन रोवर्स पुणे, आसाम रेजीमेण्ट शिलाँग, एअर इण्डिया, एम0पी0-11, एस0ए0टी0एफ0सी0 केरला तथा सेल बोकारो शामिल हैं।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, खेल निदेशक श्री आर0पी0 सिंह, सुपर स्पोट्र्स सोसाइटी के पदाधिकारीगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More