मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और अपनी अदायगी से दिल जितने वाले सुपरस्टार महेश बाबू ने हाल ही में एक ऐसा काम किया है, जिसे जानकार आप भी उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाएंगे।
बता दें कि महेश बाबू ने अपनी एक ऐसी फैन से मुलाकात की जो कैंसर की बीमारी से ग्रसित है। वह फैन श्रीकाकुलम की रहने वाली परवीन नाम की एक युवा लड़की है। उसकी इच्छा थी कि वह सिर्फ एक बार महेश बाबू से मिले। जब इस बात का पता महेश बाबू को लगा तो वह तुरंत अपने फैन से मिलने पहुंच गए और उनके साथ कुछ समय बिताया। वह अपने पसंदीदा स्टार से मिल कर बेहद खुश नजर आ रही थीं। महेश बाबू ने उनसे मुलाकात की और शीघ्र ही उनके स्वस्थ होने की कामना की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो महेश बाबू इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘महर्षि’ की शूटिंग में बिजी है। उनके 43वें जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया था। जिसके बाद फैंस में इस फिल्म के लिए काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म अगले महीने अप्रैल में रिलीज होगी।