नई दिल्ली: कोल इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल, 2018 में विद्युत संयंत्रों को 40.07 मिलियन टन (एमटी) कोयले की ढुलाई की है, जो अप्रैल, 2017 में की गई 35.16 एमटी कोयले की ढुलाई के मुकाबले लगभग 14 प्रतिशत अधिक है। ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले का स्टॉक 30 अप्रैल, 2018 तक बढ़कर 15.89 एमटी के स्तर पर पहुंच गया, जबकि 19 अक्टूबर, 2017 को इन संयंत्रों में कोयले का स्टॉक 7.3 एमटी आंका गया था।
रेल, कोयला, वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।