उच्चतम न्यायालय ने अनिल कपूर और ऐश्वर्या रॉय अभिनीत बॉलीवुड फिल्म फन्ने खां की रिलीज पर रोक लगाने से बुधवार को इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की दो सदस्यीय पीठ ने निर्माता वासु भगनानी की याचिका खारिज करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। अब यह फिल्म पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन अगस्त को रिलीज होगी। भगनानी ने वितरण अधिकारों से संबंधित विवाद के कारण न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि फन्ने खां के वितरण के अधिकार उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स लिमिटेड को दिये गये थे। भगनानी ने बताया कि उनके सहयोगी और निर्माता के बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि फिल्म के सह निर्माता के तौर पर उनका नाम दिया जाएगा, लेकिन ऐसा किया नहीं गया।