नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा हिंसा की सीबीआई की जांच कराने से इनकार कर दिया है। मथुरा हिंसा में अखिलेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने सीबीआई जांच की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पी.सी घोस और अमिताव रॉय की खंडपीठ ने याचिका खारिज़ करते हुए कहा कि बिना किसी आधार सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिये जा सकते है।
सुप्रीम कोर्ट में मिली निराशा के बाद अब भाजपा नेता अश्विनी उपाध्यात यूपी हाईकोर्ट इलाहाबाद में अपील करने का मन बना रहे हैं। गत 2 जून को मथुरा के जवाहरबाग में अतिक्रमणकरियों को जब स्थानीय पुलिस हटाने गई, तो अतिक्रमणकारियों ने भारी मात्रा में फायरिंग की गई, जिसमें एसएचओ संतोष कुमार और एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी शहीद हो गए। जबकि 22 लोग की मौत हो गई।