मेरठ: उत्तर प्रदेश टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना वर्ल्ड कप के बाद मेरठ की प्रियंका से सात फेरे लेने जा रहे हैं। दोनों के रिश्तों पर पारिजनों ने अपनी मुहर लगा दी है। अप्रैल के पहले हफ्ते में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
सुरेश रैना की भावी जीवन संगिनी प्रियंका उनकी मां की सहेली की बेटी है। प्रियंका नीदरलैंड में नौकरी करती हैं और उनके परिजन मेरठ में रहते हैं। रैना और प्रियंका के बीच पहले से ही जानपहचान है और हालिया कुछ महीनों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी।
माना जा रहा है शादी दिल्ली के एक फार्म हाउस में होगी। शादी की संभावित तारीख तीन अप्रैल बताई जा रही है। यह शादी वर्ल्डकप के बाद हो रही है, ऐसे में इसमें टीम इंडिया के कई स्टार क्रिकेटर शिरकत कर सकते हैं।
गौरतलब है कि वर्ल्डकप में टीम इंडिया के लिए सुरेश रैना मिडिल ऑर्डर के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाजों में शुमार हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी जमाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का सबूत भी दे दिया है। इसी वजह से उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया। पाकिस्तान के खिलाफ धुंधाआर 74 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है।
रैना अब तक 213 वनडे मैचों में 5316 रन बना चुके हैं। इसमें 34 शतक और पांच शतक शामिल है। वहीं, 18 टेस्ट मैचों में रैना के बल्ले से 768 रन निकले हैं।
6 comments