नई दिल्ली: पहली बार, आईएआई, इज़राइल और डीआरडीओ द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन और विकसित सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल (एलआरएसएएम) का इज़राइली नौसेना के प्लेटफार्म से सफल उड़ान परीक्षण किया गया है। मिसाइल ने समीप आ रहे हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक जद में लेते हुए नष्ट कर दिया। मिसाइल के सभी सब सिस्टम ने पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदर्शन किया और करीब आ रहे लक्ष्य को मारकर वांछित उद्देश्य हासिल किया। रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने पहली बार दोहरी पल्स प्रणोदन प्रणाली यानी डुएल पल्स प्रोपल्शन सिस्टम और ठोस प्रणोदन प्रणाली यानी सॉलिड प्रोपल्शन सिस्टम के लिए अलग सुरक्षित तंत्र को डिजाइन एवं विकसित किया है। इज़राइली नौसैन्य प्लेटफार्म से किए गए इस परीक्षण ने शिप बोर्न ट्रैकिंग उपकरण आदि की पूरी भागीदारी के साथ मिसाइल प्रणाली को साबित करते हुए मील का बड़ा पत्थर हासिल किया है।
मिसाइल के कॉन्फिग्रेशन एलआरएसएएम/एमआरएसएएम दोनों के लिए समान हैं। सेवा में शामिल किए जाने से पहले जल्द ही इसका भारतीय नौसैन्य प्लेटफार्म से ऑपरेशनल फ्लाइट परीक्षण (ओएफटी) किया जाएगा।
एलआरएसएएम को भारतीय नौसैन्य पोत (पी-15ए) में तैनात किया जाएगा। एलआरएसएएम कार्यक्रम में मिसाइल, एमएफएसटीएआर (रडार), हथियार नियंत्रण प्रणाली, वर्टिकल लांचर इकाई और दोतरफा डाटा लिंक शामिल हैं।