मुंबई: सीमा पर आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक ने दो साल पुरे कर लिए हैं। दूसरी सालगिरह के मौके पर 19 भारतीय जवानों की शहादत पर आधारित फिल्म ‘उरी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 11 जनवरी 2019 को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर बेहद ही भावुक कर देने वाला और देशभक्ति से परिपूर्ण है।
दरअसल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जवानों की शहादत के बाद देशभर से बदले की कार्रवाई करने की मांग होने लगी थी। उरी हमले के कुछ दिनों बाद 28-29 सितंबर की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर आतंकियों के ट्रेनिंग और लॉन्चिंग पैड तबाह किए थे।
फिल्म 2 साल पहले कश्मीर के उरी में आर्मी बेस कैंप पर हुए अटैक पर आधारित है। फिल्म फिल्म उरी का टीजर 1 मिनट 17 सेकंड का है। इसकी शुरूआत में आर्मी के काफिले पर एक अटैक दिखाया गया है। आदित्य धर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में है