देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सर्वे आॅफ इंडिया सभागार में आयोजित 30वें अखिल भारतीय डाक सांस्कृतिक समारोह के समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि
भारतीय डाक विभाग की पहुंच पूरे देश में है, पोस्टमैंन को सभी लोगों ने देखा है, यही वह व्यक्ति है, जिसका सभी को इन्तजार रहता था। समय के साथ तकनीकि रूप में आये बदलाव की चुनौती को डाक विभाग ने बेहत्तर ढंग से सामना किया है। डाक विभाग को जो भी कार्य दिया गया, उसे उसने बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सामाजिक सद्भाव का प्रतीक तथा प्रेम करने वाला राज्य है। हमारा राज्य विभिन्न सांस्कृतियों का गुलदस्ता है, जो हमारी सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। यह हमारे देश की एकता का भी प्रतीक है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस सांस्कृतिक समारोह में आने वाले विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उदयकृष्ण ने मुख्यमंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त किया।