अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से स्वीकृति मिलने के बाद सीबीआई का एक दल आगे की तफ्तीश के लिए मुंबई जाएगा। इस बीच बीएमसी का केस को लेकर बयान आया है।
बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि यदि सीबीआई टीम सात दिनों से अधिक समय के लिए आती है तो उन्हें क्वारंटाइन से बचने के लिए छूट मांगनी होगी। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा, ”यदि सीबीआई टीम सात दिनों के लिए आती है और वापसी का कन्फर्म टिकट हुआ तो ऑटोमैटिकली क्वारंटाइन से छूट मिल जाएगा।
लेकिन यदि टीम सात दिनों से अधिक समय के लिए आती है तो उन्हें ईमेल के जरिए छूट मांगनी होगी, हम छूट दे देंगे। बता दें इससे पहले पटना के एसपी विनय तिवारी जब जांच के लिए मुंबई पहुचे थे तो उन्हें बीएमसी ने आधी रात को क्वारंटाइन कर दिया था, जिसपर काफी हंगामा हुआ था। Punjabkesari.