लखनऊ: निर्मल भारत अभियान नया नाम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश एवं राज्यांश की धनराशि क्रमशः 67.92 लाख रुपये के सापेक्ष राज्य सरकार द्वारा राज्यांश मद में 5.66 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव पंचायतीराज श्री चंचल कुमार तिवारी ने ं दी। उन्होंने बताया कि समय-समय पर निर्गत शासनादेशों में दिये दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए स्वीकृत धनराशि के विरूद्ध निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सम्पूर्ण विवरण, सूचनायें परीक्षण, सत्यापन हेतु विभाग को उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु समय-समय पर निर्गत धनराशि का विस्तृत मार्ग निर्देशों एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की गाइडलाइन की व्यवस्था के अनुरूप किया जायेगा।