चमोली/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज सवाड़ शहीद मेला का शुभारम्भ करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि गाॅव के पलायन को रोकने के लिए काश्तकारी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने परम्परागत खेती मडुवा, झंगौरा, रामदाना के उत्पादन को बढ़ावा देने पर बल दिया।
उन्होंने अभिभावकों का आहवान करते हुए कहा कि वे बच्चों की पढ़ाई में अपना समय दें तथा उन्हें अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करें। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सभी को मिलजुल कर कार्य करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने शहीद मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एक मिनट का मौन धारण कर शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लगभग आधे दर्जन घोषणायें की, जिनमें शहीद स्मारक के लिए तीन लाख रूपये, मेला कमेटी को दो लाख, देवाल-घेस मोटर मार्ग को पूर्व विधायक शेर सिंह दानू के नाम पर करने की घोषणा, लोहाजंग व मेलखेत उप स्वास्थ्य केन्द्र, थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग के सुधारीकरण की स्वीकृति सहित वाण-सुतोल मोटरमार्ग का विस्तारीकरण, घेस गाॅव को आयुष ग्राम घोषित करने तथा उक्त ग्राम को यूपीसीएल ग्रिड़ से जोड़ने की स्वीकृति, देवाल को नगर क्षेत्र की स्वीकृति, इण्टर कालेज सवाड में एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति।