देहरादून: उत्तराखण्ड में स्वच्छता व स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ सहभागिता के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आएं। व्यावसायिक संस्थाएं को भी कारपोरेट सोशियल रेस्पोंसिबिलीटी(सीएसआर) के तहत उत्तराखण्ड जैसे राज्यों में अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। सोमवार सांय परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज के नेतृत्व में आए विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये बात कही।
बताया गया कि हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर के कुछ गांवों में ‘‘सेव द चिल्ड्रन’’ संस्था द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए विशेष तौर पर बच्चों में डायरिया की रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है। ग्लोबल इंटर फेथ एलायंस व डिटाॅल कम्पनी से जुड़ी संस्था आरवी (रेकेट वेंसाईजर) ने स्वच्छ उŸाराखण्ड मिशन में राज्य सरकार का सहयोग के लिए अपना प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस पर आभार व्यक्त किया।