हरिद्वार/देहरादून: रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने कनखल स्थित स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जगतगुरू शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया तथा भेंट वार्ता की। उन्होंने कहा कि ज्योतिषमठ का पुर्नद्धार किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड चारधाम का संरक्षक है, जोे संरक्षण और विकास के लिए पूर्णतः कटिबध है।
केदारनाथ के पुर्ननिर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। चारधाम यात्रा पर हर सुविधा देने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री मातृसदन आश्रम गये जहां आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानन्द तथा उनके शिष्य आत्मबोधानन्द को जूस तथा अन्न खिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसा कोई कार्य नहीं करेगी जिससे माॅ गंगा को तथा आबादी व पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान हो।
इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, विशेषकार्याधिकारी मुख्यमंत्री पुरूषोत्तम शर्मा, सतपाल ब्रहम्चारी, ब्रहमस्वरूप ब्रहम्चारी आदि उपस्थित थे।