देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस की प्रदेशवासियों को
शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणाश्रोत, आधुनिक भारत के युवा संयासी व एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने ही ’उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ का संदेश दिया था।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 11 जनवरी से 17 जनवरी तक केएमवीएन द्वारा कालीघाट, अल्मोड़ा व लोहाघाट स्थित विश्राम गृहों में 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी। सीएम हरीश रावत ने विभिन्न कार्यक्रमो की रूपरेखा को अंतिम रूप देते हुए 12 जनवरी को प्रत्येक जनपद में साईकिल रेस का आयोजन करने सहित अल्मोड़ा के करबला मे पदयात्रा, पर्यावरण जागरूकता के लिए साईकिल रेस, स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर साहित्य का वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन व 13 जनवरी को अल्मोड़ा के रामकृष्ण कुटीर से हैरिटेज वाॅक का आयोजन के निर्देश दिए।