लखनऊः प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने अपने विधान सभा क्षेत्र सरोजनीनगर लखनऊ में वार्ड-शारदानगर देवीखेड़ा बस्ती एवं वार्ड खरिका मे बस्ती कुम्हारन मण्डी एवं बल्देव विहार की विभिन्न गलियों मे इण्टरलाकिंग तथा नाली निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम मे मंत्री जी ने देवीखेड़ा बस्ती की जलनिकासी व्यवस्था हेतु उचित प्लानिंग करते हुए पम्पिंग स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करनेे का निर्देश
भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गलियों के निर्माण कार्य हो जाने से स्थानीय निवासियों के आवागमन की सुविधा एवं बरसात के समय होने वाले जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।
कार्यक्रम में पार्षद श्री रामनरेश रावत एवं वार्ड खरिका की पार्षद श्रीमती पूनम मिश्रा सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी। ज्ञात हो कि मलिन बस्तियों मे मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु मुख्यमंत्री अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती सुधार योजना के अन्तर्गत डूडा द्वारा गलियों का निर्माण कार्य कराया जाना है।