उत्तराखंड: उत्तराखंड प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन आईजीएमसी अस्पताल में जहां बिमारी से दो मौते हुई हैं, वहीं शविवार को 4 और संदिग्ध मामले बीमारी के सामने आए हैं। दो सैंपल बिलासपुर और दो सैंपल शिमला से लिए गए हैं।
इन मामलों की रिपोर्ट देर शाम तक आएगी। प्रदेश में अभी तक स्वाइन फ्लू से 15 मौतें हो चुकी हैं। वहीं बीमारी से संदिग्ध मरीजों की संख्या 200 तक पहुंचने वाली है। यह सभी मामले करीब 1 माह में सामने आए हैं। फरवरी माह के पहले सप्ताह में प्रदेश में जहां एक भी मामला नहीं था, वहीं फरवरी के दूसरे सप्ताह के बाद अभी तक बिमारी से 15 मौतें हो चुकी हैं।
सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का नाम पता उजागर न करने की हिदायत दी है। बीमारी से पीड़ित होने और ठीक होने के बाद लोगों से भेदभाव किया जा रहा है। इसके चलते विभाग ने मरीजों का नाम पता उजागर न करने को कहा है।