17.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Tokyo Olympics में हार के बाद तलवारबाज़ भवानी देवी ने मांगी माफी, PM मोदी से मिला यह जवाब

खेल समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में दूसरे दौर से बाहर होने के बावजूद इतिहास रचने वाली भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी (CA Bhavani Devi) की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि देश को उनके योगदान पर गर्व है. प्रधानमंत्री मोदी ने भवानी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है. हार और जीत जीवन का अंग है. भारत को आपके योगदान पर गर्व है. आप हमारे नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.’ इससे पहले भवानी ने ट्वीट किया था, ‘मैंने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया लेकिन दूसरा मुकाबला जीत नहीं सकी. मैं माफी मांगती हूं. अगले ओलिंपिक में आपकी प्रार्थनाओं के साथ और बेहतर प्रदर्शन करूंगी.’

ओलिंपिक के इतिहास में तलवारबाजी में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला भवानी को महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे के दूसरे मैच में रियो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने इससे पहले ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था. ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज भवानी के लिए ब्रूनेट का सामना करना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने तब भी अपना जज्बा बनाए रखा और ब्रूनेट को दूसरे पीरियड में कड़ी चुनौती दी.

9.48 मिनट तक ब्रूनेट से लड़ीं भवानी देवी

भवानी देवी पहले पीरियड में 2-8 से पीछे हो गयी थी. ब्रूनेट ने दूसरे पीरियड की भी अच्छी शुरुआत की और स्कोर 11-2 कर दिया. भवानी ने इसके बाद लगातार चार अंक बनाए लेकिन वह नौ मिनट 48 सेकेंड तक चले मुकाबले में ब्रूनेट को पहले 15 अंक तक पहुंचने से नहीं रोक पाई. इस स्पर्धा में जो भी तलवारबाज पहले 15 अंक हासिल करता है उसे विजेता घोषित किया जाता है. भवानी देवी ने कहा, ‘यह मेरा पहला ओलिंपिक है और ओलिंपिक में भाग लेने वाली मैं देश की पहली तलवारबाज हूं. मैं यहां भारत का प्रतिनिधित्व करके और पहला मैच जीतकर खुश हूं.’

इससे पहले भवानी ने अजीजी के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने अजीजी के खुले ‘स्टांस’ का फायदा उठाया. इससे उन्हें अंक बनाने में मदद मिली. 27 साल की भवानी ने तीन मिनट के पहले पीरियड में एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 की मजबूत बढ़त बना ली. नादिया ने दूसरे पीरियड में कुछ सुधार किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त मजबूत करनी जारी रखी तथा छह मिनट 14 सेकेंड में मुकाबला अपने नाम किया. source TV9 भारतवर्ष

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More